एलन मस्क ने ट्विटर के ऐसे यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है जो लंबे-लंबे ट्वीट करना चाहते हैं लेकिन 240 कैरेक्टर की सीमा होने के कारण नहीं कर पाते हैं। अब आप 10,000 कैरेक्टर में ट्वीट कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको पैसे देने होंगे, क्योंकि 10,000 कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा एलन मस्क ने सिर्फ ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स को दी है। लंबे ट्वीट के टेक्स्ट को अब बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेट में भी एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा।इसी साल फरवरी में ट्विटर ने अपने ब्लू सब्सक्राइबर्स को 4,000 कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा दी थी। आम यूजर्स भी लंबे ट्वीट कर सकते हैं, लेकिन उन्हें थ्रेड की मदद लेनी होगी। 10 हजार कैरेक्टर में ट्वीट की सुविधा देने के साथ ही एलन मस्क ने क्रिएटर्स कंटेंट मोनेटाइजेशन फीचर को भी लॉन्च किया है। कंटेंट मोनेटाइजेशन के तहत 12 महीने तक सिर्फ क्रिएटर्स की कमाई होगी और उसके बाद एलन मस्क को कमाई में हिस्सेदारी देनी होगी। यूजर्स अपने कंटेंट के बदले अपने फॉलोअर्स से पैसे ले सकेंगे।वर्तमान में क्रिएटर्स अपने कंटेंट के लिए 2.99 डॉलर यानी 244 रुपये, 4.99 डॉलर यानी 407 रुपये और 9.99 डॉलर यानी करीब 816 रुपये की मासिक कीमतों पर सब्सक्रिप्शन दे सकते हैं। ट्विटर के नियम के मुताबिक क्रिएटर्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, उनके पास 10,000 एक्टिव फॉलोअर्स होने चाहिए और मोनेटाइजेशन के लिए पिछले 30 दिनों में कम से कम 25 बार ट्वीट करना होगा।फिलहाल ट्विटर का मोनेटाइजेशन प्रोग्राम अमेरिका के लिए लाइव हो गया है। भारत समेत अन्य देशों के लिए भी जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। नया मोनेटाइजेशन फीचर 2021 में लॉन्च हुए ट्विटर के Super Follows प्रोग्राम जैसा ही है। एलन मस्क ने नए प्रोग्राम में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग को अलग से जोड़ा है।