अपने जानमाल की रक्षा हेतु लगाई न्याय की गुहार मामला महराजगंज तहसील क्षेत्र के मऊ बाजार का है जहां पर पीड़ित को पैतृक जमीन से अवैध कब्जे का विरोध करने पर भू माफिया माफियाओं से मिली जान से मार देने की धमकी पीड़ित धमकियों से आहत होकर आज पहुंचा रायबरेली जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव की चौखट पर जहां पर पीड़ित वृद्ध महिला अपने दोनों पुत्र तेजराम,उदयराज और परिवार के साथ पहुंची और अपनी पैतृक जमीन नवीन परती से अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त कराने के लिए लगाई न्याय की गुहार पीड़ित पुत्र का कहना है कि अगर हमारी जमीन को अविनाश मिश्रा पुत्र जागेश्वर मिश्रा (पंचायत मित्र)ग्राम पुरे सुखा तिवारी मजरे सिकंदरपुर रोहिताश सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र जयकरण सिंह (ग्रामप्रधान) सिकंदरपुर शाहरुख पुत्र मुबारकअली निवासी सिकंदरपुर से कब्जा मुक्त नहीं हुआ तो हम अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय पर न्याय के लिए गुहार लगाएंगे वहां भी अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो हम अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने का काम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी क्योंकि जब इसकी शिकायत हमारे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल,आइजीआरएस,1076, थाना दिवस,तहसील दिवस में शिकायती पत्र के माध्यम से की गई तो हल्का लेखपाल के द्वारा उस पर गलत आख्या लगाकर मामले को वहीं पर रफा-दफा कर दिया गया इसी तरह पीड़ितों के साथ होता रहा अन्याय तो कानून का दरवाजा खटखटाने की बजाय लोग भू माफियाओं व गुंडों की चौखट पर माथा टेकना पसंद करेंगे क्योंकि प्रदेश सरकार कितने भी दावे कर ले लेकिन भू माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं इसका कहीं ना कहीं कारण बीजेपी में बैठे चंद्र चमचों का है जोकि सिंबल का फायदा गरीबों की जमीन हड़पने में प्रयोग कर रहे हैं। क्योंकि बीजेपी सरकार में चमचों का अधिकतर बोलबाला देखा जा रहा है ऐसे में क्या मिलेगा पीड़ितों को न्याय या आत्महत्या की चक्की में यह भी परिवार पिस जाएगा।
एस पी सिंह ब्यूरो चीफ रायबरेली