22/11/2024 10:35 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:35 am

Search
Close this search box.

मतपत्र से मतदान तीन मई से

परियोजना निदेशक भाल चंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंगलवार को मतदान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कार्मिकों को बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान कराना बेहद संवेदनशील है। ऐसे में इसे गंभीरता से लेते हुए आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सारी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं। पूर्ण निष्पक्षता से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। निर्वाचन प्रक्रिया में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट एवं जिला उद्यान अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में तीन मई से 18 नगर निकायों के पोस्टल बैलेट का मतदान कराया जाएगा। उन्होंने बताया के पोस्टल बैलेट से सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए नगर निगम क्षेत्र के लिए तीन एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए एक-एक टेबिल लगाई जाएगी। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में लगे समस्त कार्मिकों से अपील की है कि वह पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए अपना ड्यूटी कार्ड, प्रारूप क एवं फोटो पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table