बीस साल राजेश कुमार अग्रहरि के साथ चन्द्रिका देवी के बिकास का सच कन्धई नाला मे ड्रेनेज नेटवर्क ट्रिपिंगअमेठी।नगर पंचायत के कटरा राजा हिम्मत सिंह में जहां विकास की बात महज़ सपना है।दशकों से यहां नालियों की स्थिति ये रही कि ज़रा सी बारिश हुई और नालियों के ऊपर से पानी निकल कर सड़क पर तालाब नुमा हो जाती है.अभी तक पिछले 20 सालों से चंद्रमा देवी और पाच साल तक राजेश अग्रहरी नगर पंचायत की चेयर मैन रहे।लेकिन इस वार्ड से चुनाव जीतने के बाद कभी पलट कर इस वार्ड को नही देखी और यह वार्ड राम भरोसे रह जाता था।मुझे जहाँ तक समझ है की हमारी पूर्व चेयर मैन जीत के बाद कभी इस वार्ड में जनता की परेशानियों को न देखा और न सुना,इसी वार्ड में भुतिया नाम की एक जगह जिसमे कब्रिस्तान है जिसको भी देखना है वो जाकर देख सकता है कब्रिस्तान की दशा क्या है।इस वार्ड में न तो कब्रिस्तान है न बरात घर है न ढंग से नालियां है अगर है भी तो उसमें हमेसा पानी भरा रहता है यही ही नही इस वार्ड में खेल मैदान और अम्बेडकर पार्क के नाम पर जमीन पड़ी है लेकिन इन 20 सालों में केवल इस क्षेत्र के लोगों को केवल वोन्टर समझा गया लोग आए वोंट लिए और चल दिए।यही मौका है कटरा वालों के लिए इस बार अपना चेयर मैन खूब सोच समझ कर चुनिए ताकि अपने भी वार्ड में समुचित व्यवस्था हो जाये नही तो पिछले 20 सालों की तरह यह वार्ड फिर विकास से कोसो दूर हो जाएगा।
नगर के कटरा राजा हिम्मत सिंह मे खलिहान एक बीघा है। जिसपर अतिक्रमण कर मकान बना लिए है। शहर वासी राम लाल यादव बताते है कि शिकायत की। लेकिन लेखपाल ने खलिहान पर 122 बी मुकदमा कर इति श्री कर ली ।अतिक्रमण करने वाले की देखा देखी और कई लोगो ने अतिक्रमण कर मकान बना लिए है। शिकायत कितनी करो अतिक्रमण करने के आगे बौना हो जाता है।
कटरा राजा हिम्मत सिंह मे किठावर रोड पर जल निकास नाली नगर पंचायत ने बनवाई। ठेकेदार महेश सोनी रहे। जिन्होने मानक के अनुसार नाली निर्माण कार्य नही करवाया गया ।जल निकास नाली ढक्कन दार बननी थी। लेकिन आधी अधूरी नाली निर्माण का कार्य हुआ। ग्रामीण पप्पू,राम लाल,राजेंद्र,मनोज कुमार,सतीश कुमार,शिव शंकर,वन्दना देवी,बिनोद कुमार,ज्ञान वती,राकेश कुमार,विजय कुमार,आदि बताते है कि वोट बैंक नेताजी समझते है। सुविधाओ के लिए लोगो से मिलना मुनासिब नही समझते है। अमेठी ने संजय गाँधी,राहुल गाँधी,डा संजय सिंह,गायत्री प्रसाद प्रजापति,डा आमीता सिंह को सम्मान भी दिया है। लेकिन समस्याओ को नजरअंदाज किये तो जनता ने पराजित किया। झूठ, नफ़रत फैलाने वालो को जनता सबक सिखायेगी।
कटरा राजा हिम्मत सिंह मोहल्ले के चाणक्यपुरी , समादिया मोहल्ले ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के आसपास जल भराव है ।रेल और नगर पंचायत की सीमा पर जल निकास नाले का कन्धई ताल मे पानी गिरता है। लेकिन सफाई ना होने से नाला जाम हो चुका है। वार्ड नं तीन,चार,इग्यारह,नौ मे निवर्तमान सभासदो की फरियाद सुनी ना जाने की शिकायत है। शहर के त्रियुगी नारायण मिश्र,मुन्नी देवी,ज्वलंत कुमार शास्त्री,राजकुमार रावत,शशी देवी,छग्गू तिवारी,दुली चन्द्र,संदीप कुमार,संदीप कुमार,हनुमान,नेता राम अभिलाष,पूर्व प्रमुख अरुण कुमार सिंह आदि जल निकास नाली एक दशक से सफाई ना होने पर नाराज़गी जताई। मच्छर का बसेरा है राजस्व ग्राम कटरा राजा हिम्मत सिंह जल भराव की समस्याओ से जूझ रहा है।
अधिशाषी अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच होगी। जल निकास व्यवस्था ध्वस्त है। उसे सुधारा जायेगा।
गौरतलब है कि शहर वासी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र से स्वत: संज्ञान लेने की बात कही। शहर अब झूठ मे सच्चाई तलाशना बन्द करे। लोगो को राहत और सुविधाओ की प्रशासन शासन बात करे।