www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

26/11/2024 2:44 am

Search
Close this search box.

नई दिल्ली-नया संसद भवन संस्कृति व आधुनिक सपनों का संगम, 10 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी ने रखी थी नींव

बढ़ती जरूरतों के लिहाज से मौजूदा संसद भवन अपर्याप्त,64500 वर्ग मीटर में फैला चार मंजिला भवन, 9500 किलो वजनी अशोक स्तंभ शिखर पर,971 करोड़ रुपए में हुआ है नए संसद भवन का निर्माण,नए संसद भवन में लगे पत्थर राजस्थान के , यूपी के मिर्जापुर का गलीचा लगाया गया, लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर व स्टील संरचना दमन व दीव की, सेंगोल लोकसभा स्पीकर के बगल में स्थापित होगा, ओडुवर गाएंगे प्राचीन शिव भजन, भवन में लोकसभा के 888 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था, साथ ही राज्यसभा के 384 सदस्यों की भी बैठने की व्यवस्था,लोकसभा कक्ष में 1280 सदस्य बैठ सकते हैं, हर सीट पर डिजिटल सिस्टम और टच स्क्रीन फीचर,दोनों सदनों में हर सीट पर दो सदस्यों की बैठने की व्यवस्था,भवन में तीन मुख्य द्वार हैं, ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार हैं नाम.

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table