21/11/2024 10:44 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 10:44 pm

Search
Close this search box.

भाजपा ने आम आदमी की जिंदगी में घोल दिया महंगाई का जहर: नकुल

बाराबंकी। भाजपा ने अच्छे दिनों का गगनचुम्बी झूठ परोसकर जनता का वोट तो ले लिया लेकिन आसमान छूती महंगाई का जहर आम आदमी के जीवन में घोल दिया। पहली बार ट्रैक्टर व खेती के उपकरणों पर 18 प्रतिशत, ट्रैक्टर के टायर व अन्य पुर्जों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत, कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत का गब्बर सिंह टैक्स लगाकर भाजपा सरकार ने साबित कर दिया हैं कि उसे इस देश, प्रदेश के अन्नदाता से कोई लेनादेना नही हैं। भाजपा किसान विरोधी सरकार हैं जिसमें अन्नदाता को आत्महत्या का अभिशाप मिला हैं। दुर्भाग्य की बात हैं कि भाजपा सरकार में ही किसानों के ऊपर तीन काले कानून थोप दिये गये जिसके खिलाफ हमारे अन्नदाता को दिल्ली की सीमाओं पर 378 दिनों तक आन्दोलन करना पड़ा जिसमें 750 किसानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। ऐसी आवाम किसान नौजवान विरोधी भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम आपको करना है। आपके संघर्ष की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी और आपके मान सम्मान को सुरक्षित रखेंगी। यह बातें अवध प्रान्त के कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के ग्राम पट्टीयाकूब, शिवनाम, सराय पाण्डेंय, कान्हूपुर, राघवपुर, हसनपुर, खैराकनकू, बहुता के अपने तूफानी जनसम्पर्क के अभियान के तहत् ग्रामवासियों से कही। जनसम्पर्क अभियान के दौरासन प्रान्तीय अध्यक्ष नकुल दुबे के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, जनपदीय प्रभारी महासचिव सुशील पासी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। अवध प्रान्त के कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे के विकास खण्ड त्रिवेदीगंज दौरे में उनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, प्रान्तीय प्रभारी महासचिव सुशील पासी, उपाध्यक्ष गौरी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुशील वर्मा, अजीत वर्मा, श्रीकान्त मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table