बाराबंकी। लखनऊ के होटल स्योना में आयोजित एक सम्मान समारोह में लक्ष्यम ग्रुप ऑफ एजुकेशन चेन्नई की मैनेजिंग डायरेक्टर लायन प्रो0 डॉ एम. रजनी द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ अमरेश कुमार श्रीवास्तव को ’राष्ट्र रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग अलग छेत्रो में कार्य कर रहे लोगो को उनके उत्साहवर्धन व सम्मान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में वर्ड काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन – डेवलोपमेन्ट,प्रयागराज, अपोलो इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, जौनपुर व लच्छयम ग्रुप ऑफ एजुकेशन चेन्नई द्वारा संयुक्त रूप से लखनऊ के स्योना होटल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे देश के विभिन्न प्रान्तों से इनके द्वारा चयनित लोगो को भिन्न भिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद बाराबंकी से डॉ अमरेश कुमार श्रीवास्तव को समाज सेवा के छेत्र में विगत 30 वर्षों से लगातार उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तीनो संस्थाओ वर्ल्ड काउंसिल के चीफ डॉ तारिक अहमद, अपोलो पैरामेडिकल के डॉ आबिद खान व लच्छयम ग्रुप की चैयरपर्सन प्रो0 एम रजनी द्वारा संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर बुके देकर ’राष्ट्र रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के चेयरमैन सुबोध कुमार श्रीवास्तव, इवेंट मैनेजर मोनी मिश्र, स्थानीय भाजपा पार्षद, भाजपा वार्ड अध्यक्ष रूपम त्रिपाठी उपस्थित रहे।