अलीगढ़ राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की 4 सदस्ययी टीम ने अलीगढ़ के डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिसमें 15 घरों के पात्रों में डेंगू और मलेरिया का लार्वापाया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। भारत सरकार की 4 सदस्ययी टीम विजय पाल सिंह, राम कुमार, अमन कुमार, उमेश कुमार अलीगढ़ दौरे पर हैं। संवेदनशील जिलों में मानसून पूर्व डेंगू, गूमलेरिया के सर्विलांस, नियंत्रण हेतु जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी से समीक्षा के बाद सहायक नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी से किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। टीम द्वारा विगत वर्ष के डेंगू प्रभावित नगरीय क्षेत्र जमालपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र में देवसैनी ग्राम एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर कूलर एवं अन्य पात्रों की जांच की गई। भ्रमण किए गए तीनों क्षेत्रों में 15 कूलर डेंगू, गूमलेरिया हेतु धनात्मक पाए गए। भ्रमण के दौरान जिला नगरीय मलेरिया अधिकारी, नगर निगम की टीम द्वारा सोर्सरिडक्शन की कार्यवाही एवंलार्वारोधी दवा का छिड़काव पेपलेट का वितरण भी किया गया। इस दौरान डॉ. इमरान, डॉ शोएब, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार गुप्गुता, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र वार्ष्णे य, नगर निगम के इंस्पेक्टर प्रदीप टीम सहित, आशा, आंगनबाड़ी मौजूद रहे।