जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजाबाद द्वारा आयोजित स्वर्गीय राम लखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल स्मृति जिला समर क्रिकेट ली जो एसआरके कॉलेज ग्राउंड पर खेली जा रही है जिसमें एसआरके पीजी कॉलेज की टीम में पहले थी 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए मयूर माहेश्वरी २८ राजा जैन ने 23 रन मयंक कश्यप 17 रन अपनी टीम की बनाई फिरोजाबाद एक्सपोर्टर्स की टीम के गेंदबाजों पियूष गर्ग और आशीष गुप्ता ने दो-दो विकेटलिए दिवाकर और सचिन ने एक 11 विकट लिया फिरोजाबाद एक्सपोर्ट्स की टीम ने बाद में खेलते हुए सभी खिलाड़ी को कर 14 ओवरों में 98 रन ही बना सकी जिसमें निमित गुप्ता ने सर्वाधिक 37 रन बनाए अभिसेक जैन बिट्टू ने अपनी टीम के लिए ने १२ रन जोड़ेबिट्टू ने१५रन बनाए बाद में एसआरके कॉलेज की टीम के गेंदबाजों में हर्षित गुप्ता ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए शौकत ने चार विकेट लिए इस प्रकार एसआरके पीजी कॉलेज की टीम विजई रही आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वर्गीय अमितगर्गकी स्मृति में अनिल गर्ग होटल घर परिवार द्वारा प्रदत्त आज के मुख्य अतिथि हाउसिंग बोर्ड जयपुर के श्री विजय शर्मा जी एवं वरुण शर्मा नोएडा के कर कमलों द्वारा एसआरके पीजी कॉलेज के घातक गेंदबाज हर्षित गुप्ता को प्रदान किया गया सचिव अनिल लहरी ने बताया है दिनांक 5 मई को फिरोजाबाद एक्सपोर्टर्स और नूर एकादश के मध्य मैच खेला जाएगा अनिल लहरी बताया है कि 6 मई से टूर्नामेंट में फूलों से सर्वश्रेष्ठ टीमें इन्होंने अपने पूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन्हें क्वालीफाई लीग में प्रवेश दे दिया गया है ग्रुप ए से सर्वश्रेष्ठ किड्स एकादश फिरोजाबाद ग्रुप बी से जावेद एकेडमी सीनियर की टीम को सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर क्वालीफाई किया गया है जबकि ग्रुप ए सेपूल एसेआरआर अकैडमी सीनियर पूल बी से एकलव्य एकेडमी शिकोहाबाद की टीम को क्वालीफाई लीग में रखा गया है जबकि ग्रुप बी से पूल ए से जावेद अकेडमी सीनियर पूल बी से डी सी ए पूल सी से फिरोजाबाद एकेडमी सीनियर की टीम को क्वालीफाई लीग में रखा गया है अनिल लहरी ने बताया है कि ग्रुप एकी किड्स एकादश सीनियर की टीम ग्रुप बी से जावेद एकेडमी सीनियर की टीम को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया है 6 मई को पहला क्वालीफाई मैच 2:00 से फिरोजाबाद एकेडमी सीनियार एकलव्य एकेडमी सीनियर शिकोहाबाद की टीम के मध्य खेला जाएगा