www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 8:54 pm

Search
Close this search box.

आठ बीज भण्डारों का जिला कृषि अधिकारी ने किया निरीक्षण तीन दुकानों का लाइसेंस किया निलंबित

बाराबंकी। वर्तमान समय में कृषकों द्वारा धान की नर्सरी युद्ध स्तर पर की जा रही है। दिनांक 05 एवं 06 जून 2023 को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मेसर्स शिव फर्टिलाजइर्ड्स बदोसराय, मेसर्स अवध एग्रो एजेन्सी, रामनगर, मेसर्स वर्मा बीज कम्पनी, दशहराबाग, न्यू वर्मा ट्रेडर्स दशहराबाग, मेसर्स मनीराम पहलवान बीज भण्डार, श्रीराम कालोनी, मेसर्स श्रीसाई सीड्स स्टोर सफदरगंज एवं श्री त्रिरूपती सीड्स स्टोर, सआदतगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मेसर्स वर्मा बीज कम्पनी, दशहराबाग एवं मेसर्स मनीराम पहलवान बीज भण्डार, श्रीराम कालोनी, से ताज एवं बसन्ती धान बीज के सम्बन्ध में चाही गयी सूचना उपलब्ध न कराये जाने के कारण उक्त विक्रेताओं का बीज विक्रय प्राधिकार-पत्र निलम्बित किया गया।जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार द्वारा जनपद के समस्त बीज विक्रेताओं निर्देशित किया गया कि अपने-अपने प्रतिष्ठान पर रेट ध् स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें तथा कृषकों को निर्धारित मूल्य पर बीज की करते हुए कृषकों को अनिवार्य रूप से कैशमेमो निर्गत किया जाए। किसी भी दशा में कोई भी बीज निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री न किया जाए, अन्यथा की स्थिति में इसका उल्लंघन पाये जाने पर सम्बन्धित बीज विक्रेता के विरुद्ध बीज नियंत्रण आदेश 1983 एवं बीज अधिनियम 1966 के प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, जिसके लिए वह पूर्णरूप से उत्तरदायी होगें। जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान की नरेन्द्र 2065 सिआट्स-1, सिआट्स 4, सांभा सब-1, एच०यू०आर०-917 एवं सी0ओ0-51 प्रजाति का कुल 1071.00 कुछ आपूर्ति किया जा चुका है, जहां से कृषक भाई धान बीज प्राप्त कर सकते है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table