www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 3:45 pm

Search
Close this search box.

10 जून किसान सम्मान निधि डाटा संशोधन का अंतिम दिन अधिक संख्या में पहुंचकर किसान उठाए शिविर का फायदा

उप निदेशक कृषि यशराज सिंह ने जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत समस्त पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायत स्तर पर डाटा संसोधन के लिए 10 जून तक शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। उप निदेशक कृषि यशराज सिंह ने बताया कि 9 जून तक 892 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए जिसमें से 6244 किसानों की समस्या ई-के0वाई0सी0 से सम्बन्धित थीं। जिसमें से 5362 मौके पर ही ई-के0वाई0सी0 करा दिया गया। भू-अभिलेख से सम्बन्धित कुल 6267 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके निस्तारण के लिए किसानों के अभिलेख लेकर लेखपाल के माध्यम से राजस्व विभाग को उपलब्ध करा दिये गये हैं। आधार सीडिंग से सम्बन्धित 7818 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 6405 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक में खाते खुलवाकर करा दिया गया। जन सेवा केन्द्र के कर्मचारी द्वारा पीएम किसान की वेबसाइट पर मौके पर ही खतौनी अपलोड कर समाधान करा दिया गया। जो किसान किसी समस्या के कारण पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित हैं। वह किसान अपनी पीएम किसान आईडी आधार कार्ड की प्रति, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता संख्या, खतौनी की प्रति सहित शिविर में उपस्थित हों। शिविर में उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। जिन किसानों के वर्तमान खाते आधार सीडेड एन0पी0सी0आई0 से लिंक नहीं हैं। वे इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक में खाता खोल सकते हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table