www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 9:44 am

Search
Close this search box.

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर 14 जून को मनाया जाएगा

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला मलखान सिंह अस्पताल में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा किया जाएगा। रक्तदान शिविर का मुख्य आयोजन मलखान सिंह जिला अस्पताल में जिला अस्पताल के सहयोग से होगा। इस मौके पर सत्यमन मानव सेवा संस्था का भी सहयोग रहेगा। जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में सामाजिक संगठन बढ़ चढक़र हिस्सा लेने की तैयारी में हैं। इस पर जिला मलखान सिंह अस्पताल की सीएमएस डॉ.नीता कुलश्रेष्ठ का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी के बाद रक्त की कमी इस तरह के आयोजनों से पूरी होती है। इस आयोजन में 18 से 65 वर्ष आयु के लोग रक्तदान कर सकते हैं। सीएमओ डॉ.नीरज त्यागी का कहना है कि इस अभियान में सामाजिक संगठन सहयोग करें और जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान करें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table