सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा विना किसी भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है। यह बात खाद्य-रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने तहसील सभागार में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार योगी और मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चैमुखी विकास कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। अब कोई विचैलिया नहीं है। मंत्री ने 27 आवास लाभार्थियों को भूमि आवंटन एवं 11 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत शासन द्वारा दी गई सहायता के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर एसडीएम विश्व मित्र सिंह तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम से पूर्व खाद्य रसद मंत्री ने विकास खंड दरियाबाद में जंगरा बसावनपुर से सैफपुर सम्पर्क मार्ग की लम्बाई 1.282 किमी एवं नाले पर 2×5 स्पान आर सी सी पुलिया का 108.80 लाख की लागत से डामरीकरण सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव जी, लवकुश वर्मा जी, पवन वर्मा जी, जय प्रकाश विश्वकर्मा जी, शैलेन्द्र सिंह जी प्रधान, अनिल वर्मा प्रधान, धर्मेन्द्र वर्मा प्रधान, सुरेन्द्र वर्मा जी पूर्व प्रधान, लल्लू वर्मा जी पूर्व प्रधान, अजय रावत, राम धीरज गोस्वामी जी पूर्व प्रधान, मुकेश रावत, बृजेश निषाद, अनिल गोस्वामी, अवधेश रावत सहित पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।