टिकैतनगर, बाराबंकी। कोतवाली टिकैतनगर में कोतवाल अंगद प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें समक्ष प्रस्तुत 12 शिकायतों में मौके पर छह शिकायतों का निस्तारण हुआ। 1 अन्य मामले में जांच के बाद निस्तारण के निर्देश दिए प्रभारी निरीक्षक अंगद प्रताप सिंह ने बताया कि जितने भी फरियाद आई हैं उन एप्लीकेशनओं का ईमानदारी के साथ जांच कर उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर एक एप्लीकेशन ग्राम सोनिकपुर से तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर आई जिसमें बरसाती लाल पुत्र बिपत ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए उप जिला अधिकारी सिरौलीगौसपुर में एप्लीकेशन दिया था उप जिला अधिकारी विश्वमित्र सिंह के आदेश के बाद भी लेखपाल विकास मिश्रा मौके पर नहीं पहुंचे इस मामले में भी कोतवाली टिकैतनगर में प्रार्थी एप्लीकेशन थाना समाधान दिवस में दिया।
मौके पर अतिरिक्त प्रभारी अमित कुमार मिश्रा, मनोज कुमार चैकी इंचार्ज सुखीपुर मुंशी गर्जन सिंह सिंह दरोगा देवेश कुमार सुखराज सिंह धर्मेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह अतुल यादव सिपाही अनिल कुमार अभय यादव हेमंत कुमार रामशंकर काजला अतुल यादव गौरव शर्मा रंजीत यादव गणेश गोस्वामी महिला कांस्टेबल हर्षिता दीपका रुचि रीना आदि पुलिस स्टाफ व राजस्व टीम स्वामीनाथ स्वामी श्री पन्ना लाल अभिषेक पांडेय दुर्गेश कुमार अवधेश कुमार आदि राजस्व टीम विकास विभाग व बिजली विभाग के कर्मचारी व कई ग्राम पंचायत के प्रधान गण मौजूद रहे।