www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

24/10/2024 5:20 am

Search
Close this search box.

19 जून को मत्स्य पालन पट्टा शिविर का आयोजन किया जाएगा

उप जिलाधिकारी अतरौली अनिल कटियार ने विज्ञप्ति के माध्यम से सर्व साधारण को बताया है कि तहसील अतरौली के ग्रामों के तालाबों को आगामी 10 वर्षों तक मत्स्य पालन के लिए पट्टा शिविर का आयोजन 2 जून एवं लक्ष्य की पूर्ति तक प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से तहसील मुख्यालय पर जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के तालाब, पोखर पंजीकृत मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को आवंटित किये जाएंगे। कटियार ने बताया कि तहसील के ग्राम जमनपुर, जादोपुर, नगला हर्जी, बैमवीरपुर, शाहजहांपुर बैजना, जिरौली धूमसिंह, बिलौना चितरासी, किरथला, उस्मानपुर, रायपुर दलपतपुर, नाथपुर, काजिमाबाद, रामपुर चदियाना, बहराबद, विधिपुर, धुर्रा टोडलपुर, बरौली, रूखाला, गाजीपुर, राजगॉव, छवीलपुर, बरला, अजमाईन, गनेशपुर, हामिदपुर, गोपालपुर, नगला आलिया, पीपली, नोअरी, राजमार्गपुर, बढ़ौली, दत्ताचोली, बसैनी, बिजौली के अतिरिक्त अवशेष मत्स्य पालन के लिए उपयुक्त तालाव एवं अवधि समाप्त वाले तालाबों के साथ ही मनरेगा में सुधार किये गये तालाबों का भी आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र व्यक्ति खसरा, खतौनी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाले शिविर में प्रातः11 बजे से 2 बजे तक तहसील कोल सभाकक्ष में अपना आवेदन कर सकते हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table