थाना गांधी पार्क क्षेत्र के विकास नगर में पैसे के लेनदेन को लेकर दबंग युवकों ने मोहल्ले के ही बाइक सवार एक युवक को रोक लिया। पैसे के लेनदेन के मामले को लेकर पहले कहासुनी हुई कहासुनी के उपरांत कानून के भय से बेखौफ आधा दर्जन दबंगों ने बाइक सवार युवक को सड़क और नाली में गिरा कर ईंट पत्थरों से जमकर पीटा, इतने से ही दबंगों का मन नहीं भरा, तो उन्होंने पीड़ित युवक की बाइक में आग लगा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई। आईपीएस पुनीत द्विवेदी ने बताया कि गांधीपार्क क्षेत्र में दो पक्षों में रविवार शाम पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के युवक के साथ मारपीट कर उसकी बाइक को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस पीड़ित युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।