थाना जवां क्षेत्र बिस्मिल्लाह कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय जाकिर पुत्र निसार अहमद अपने दोस्त 40 वर्षीय सलीम पुत्र अली मोहम्मद निवासी भगवान गढी के साथ अपाचे बाइक पर सवार होकर कासिमपुर पावर हाउस मछली पकड़ने गए थे वहां से दोनों अपने घर वापस आ रहे थे जैसे ही वह छेरत से आगे कासिमपुर मोड़ पर पहुंचे ही थे कि ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों की कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है कि पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा जिसमें जाकिर की मौके पर मौत हो गई घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों को उपचार के लिए मेडिकल ले गई जहां जाकर को मृत घोषित कर दिया सलीम की उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक सलीम अपने पीछे दो बेटा दो बेटी पत्नी सुल्ताना एवं भाई बहनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया दोनों के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है घटना की जानकारी जुबेर अहमद ने दी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों कासिमपुर पावर हाउस से वापस हो गए अपने घर जा रहे थे मोड पर अज्ञात वाहन ने रौद दिया जिसमें दोनों की मौत हो गई।