आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर आने वाली शिकायत निस्तारण में जिला पुलिस को प्रदेश में पांचवीं रैंक मिली है। अपने इस बेहतर कार्य करने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी को डीजीपी विजय कुमार ने सराहना कर प्रमाण पत्र भेजा है। आपको बता दें कि मई महीने में प्रदेश स्तर पर हुई समीक्षा में आईजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल संदर्भ की 1657 शिकायतों का फीडबैक लिया गया। जिसमें 90.77 फीसदी शिकायतें पुलिस संदर्भित पाई गई। इसमें से सिर्फ 9.2 फीसदी पर असंतुष्टि जताई गई। इसकी प्रदेश स्तर पर हुए मूल्यांकन पर जिला टॉप-10 में शामिल रहते हुए पांचवें स्थान पर आया। इस आधार पर एसएसपी को बेहतर कार्य और शिकायत निस्तारण पर डीजीपी ने प्रमाण पत्र भेजा है।
Author: cnindia
Post Views: 2,383