प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित हुई बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि अटल चिकित्सा विश्व विद्यालय की ओर से इस परीक्षा में 53,862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 59 फीसदी ही अभ्यर्थी सफल हो पाए हैं। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में वाराणसी की अर्पिता कुमारी ने सर्वाधिक अंक हासिल करके टॉप किया। तो वहीं लखनऊ जनपद की इमरा फातिमा को प्रदेश में चौथा और लखनऊ में पहला स्थान मिला है। परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. लोकेश अग्रवाल ने बताया कि 4 जून को प्रदेश के 127 केंद्रों पर हुई प्रवेश परीक्षा में शामिल 53,862 परीक्षार्थियों में से 31,935 को सफल घोषित किया गया। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में 72 फीसदी लड़कियां है। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पत्रांक / एम० https://abvmucet2023.co.in/ पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। जल्द ही कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया का कार्यक्रम भी वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। वहीं बीएससी के साथ ही एमएससी नर्सिंग की आंसर-की व रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।