27/07/2024 12:48 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:48 pm

Search
Close this search box.

शातिर लुटेरा गिरफ्तार, 20 एण्ड्रायड मोबाइल बरामद

बाराबंकी। जनपद की ’स्वाट-सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम ने 01 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 अदद एण्ड्राएड मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की।प्राप्त जानकारी अनुसार थाना सतरिख के ग्राम छेदानगर निवासी शेखर पुत्र सहजराम से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने छेदानगर से बाराबंकी जाने वाले मार्ग पर मोबाइल फोन छीन लिया था जिसकी शिकायत पर एसपी के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम स्वाट टीम उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह, हे0का0 अभिमन्यु सिंह, हे0का0 तनवीर अहमद, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0 का0 मनीष यादव, का0 अंकित तोमर, का0 धनंजय सिंह, का0 अभिषेक राजवंशी,. का0 नितिन कुमार, का0 हरिकान्त यादव व सर्विलांस टीम के उ0नि0 अकिंत त्रिपाठी, उ0नि0 रमाकान्त भारतीय सर्विलांस टीम, हे0का0 रामआधार, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद, हे0का0 अनुज कुमार, का0 जरनैल सिंह, का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 प्रवीण शुक्ला, का0 दिव्यांश यादव, प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह, उ0नि0 मनोज कुमार सैनी, का यादवेन्द्र छौंकर,का0 राधेश्याम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आदेश के क्रम में मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण कर बुधवार को कोतवाली नगर के कस्बा बंकी दक्षिण टोला निवासी अभियुक्त रिंकू कश्यप पुत्र कमलेश कश्यप, को बड़ेल से सतरिख आने वाले रास्ते के अण्डर पास के पास पण्डित आटा चक्की के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से अभियुक्त के पास से लूट के 20 अदद एण्ड्राएड मोबाइल फोन बरामद कर उसे जेल रवाना कर दिया।वहीं पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त रिंकू कश्यप अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोबाइल लूट लेते हैं तथा लूटे गए मोबाइलों को राह चलते हुए लोगों को कहते हैं कि मेरा बच्चा अस्पताल में भर्ती है इसलिए रुपये की आवश्यकता है, भोले-भाले लोग इनकी बातों में आकर मोबाइल खरीद लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी शिवराज कश्यप पुत्र मनोहर लाल कश्यप निवासी दक्षिण टोला,बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, थाना फतेहपुर पर पंजीकृत हत्या के अभियोग में जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध है। अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table