कोतवाली क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक बुधवार की शाम से घर से गायब था। गुरुवार की सुबह युवक का रक्तरंजित शव गांव के समीप कालेज के सामने खेत में पड़ा मिला। मृतक के पिता ने चार लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव बलीपुर निवासी 25 वर्षीय पिंकू पुत्र राजकुमार बुधवार की शाम से घर से गायब था। 8:30 बजे काल करने पर उसने बताया था कि वह शौच के लिए जंगल आया है। मध्य रात्रि तक घर न पहुंचने पर पत्नी ने काल की तो फोन बंद था। इसके बाद स्वजन ने रात्रि में पिंकू को काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे गांव से दूर बत्तोदेवी कालेज के सामने खाली पड़े नन्नूमल के खेत में युवक का रक्तरंजीत शव पड़ा मिला। बाजरा काटने गए लोगों को इसकी जानकारी हुई तो स्वजन व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ विशाल चौधरी व इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव से कुछ दूर बाजरा के खेत में युवक की चप्पल व खून पड़ा हुआ मिला। मृतक की गर्दन पर लगे चोट के निशान से प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से प्रहार कर व गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाद में पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने गांव के ही शेरा, अनिल, साबू पुत्रगण रामकिशोर व गांव भीलुपर निवासी विकास पुत्र विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए बेटे को घर से बुलाकर ले जाने व हत्या करने का प्रार्थना पत्र दिया था। सीओ ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। घटना के अनावरण व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई हैं। हत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। विदित रहे कि पिंकू दो भाई एक बहन हैं। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। दो वर्ष पहले ही पूनम से शादी हुई थी। इन पर एक वर्ष की बच्ची कनक है। घटना के बाद से ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया पिंकू सीधा-सीधा था, किसी से उसका कोई विवाद नहीं था।