मंगलवार शाम को एक जिम संचालक ने हनुमान चालीसा बजाने पर एक समुदाय के कुछ युवकों द्वारा विरोध किए जाने का आरोप लगाया। सांसद और राजस्व राज्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। वहीं सांसद ने कहा कि हनुमान चालीस को कोई बंद नहीं करवा सकता।बताया कि कसेरू रोड स्थित जिम में प्रतिदिन हनुमान चालीसा बजाया जाता है। जिम में अन्य समुदाय के युवक भी आते हैं। एक समुदाय के कुछ युवकों ने हनुमान चालीसा बजाने पर आपत्ति जताई थी। मंगलवार की शाम उक्त युवकों ने कहासुनी भी की। जिम संचालक भागमल चौहान के अनुसार सूचना देने पर कोतवाल सीताराम सरोज पहुंचे थे, जिन्होंने जिम व हनुमान चालीसा बंद करवा दिया।जिम संचालक का आरोप है जब भी जिम के अंदर हनुमान चालीसा या कोई भजन बजाया जाता है तो दूसरे समुदाय के युवक हंगामा व विरोध करते हैं। उधर पुलिस ने बिना अनुमति के जिम खोले जाने पर कार्रवाई की बात कही है। इसकी शिकायत जब चंडौस पुलिस से की तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उल्टा जिम व हनुमान चालीसा को ही बंद करा दिया