www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

24/10/2024 5:20 am

Search
Close this search box.

आनलाइन ट्रेडिंग से हो रहा व्यापारियों को बड़ा नुकसान

कस्बा के महेंद्र नगर में गुरुवार को व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष कमल गुप्ता का स्वागत किया गया। सम्मेलन अध्यक्ष जितेंद्र पाराशर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें इगलास, गोरई, गौंडा, बेसवां के व्यापारियों ने भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत के खुदरा व्यापार पर आनलाइन ट्रेडिंग का निरंतर प्रहार हो रहा है। बड़े-बड़े कारपोरेट घराने अानलाइन ट्रेडिंग से रोज अरबों रुपये की बिक्री कर देश के खुदरा व्यापार को चोट पहुंचा रहे हैं। एफबीआई की मार से प्रदेश का व्यापार वैसे ही मरणासन्न हालत में है। खुदरा व्यापार को बचाने के लिए जल्द ही धरना प्रदर्शन करेंगे। सभी जिलों में आनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन दिए जाएंगे। जिलाध्यक्ष आनलाइन ट्रेडिंग का विरोध करते हुए व्यापारियों से 27 जून को अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन शामिल होने का आव्हान किया। बैंकों के मनमानी खर्च, व्यापारियों का स्वास्थ्य बीमा, आधा टोल टेक्स आदि मांगो को लेकर संघर्ष करेेंगे। इस अवसर पर श्याम सुंदर शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अरुण गुप्ता, स्थानीय महामंत्री हरिकांत शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबलू अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्णकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, संगठन मंत्री दिनेश गोयल, गुलशन बंसल, दिनेश चंद्र सिंघल, हरीश अग्रवाल, अशोक पचौरी, चंद्रमोहन चौधरी, मुकुटी उपाध्याय, सिम्मी आदि थे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table