www.cnindia.in

become an author

15/01/2025 1:29 pm

कोटेदार द्वारा मनमानी करके कार्डधारकों को कम दिया जा रहा राशन

टिकैतनगर, बाराबंकी। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के टिकैतनगर नगर पंचायत के कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को राशन कम दिया जा रहा है।मामला टिकैतनगर के कोटेदार शिवकुमार गुप्ता का हैं जो आये दिन खुद व अपने पुत्र बाल्मीक गुप्ता के कारनामों से चर्चा में ही रहते हैं और लगातार भ्र्ष्टाचार में नम्बर वन रहते हैं जिनके द्वारा दिनाँक 15 जून 2023 को कार्ड धारक अभिलाषा जैन के पुत्र पारस द्वारा अपना 5 यूनिट का राशन लेने के लिए कोटेदार की दुकान पर पहुंचे जहां कोटेदार व कोटेदार का पुत्र मौके पर थे और लेबर से 4 यूनिट का राशन वजन करा के दे दिया जब कार्ड धारक के पुत्र ने कहा कि 1 यूनिट राशन कम क्यो दे रहे हो तो कोटेदार ने कहा कि अब इतना ही मिलेगा लेना हो तो लो नहीं तो ये भी रख दो और यहां से जाओ चाहे जहां शिकायत भी करो कोई कार्यवाही नहीं होगी।वही उक्त मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर ंने बताया कि जांच करके कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि उक्त भृष्टाचारी कोटेदार व उसके पुत्र पर कार्यवाही होती हैं या इसे भी ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table