www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

24/10/2024 5:20 am

Search
Close this search box.

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

टिकैतनगर, बाराबंकी। टिकैतनगर के अंतर्गत ग्राम बिद्यानगर के रहने वाले लालजी वर्मा का आरोप है की लगभग 1 वर्ष पूर्व हमारे खेत मे हमारे ना होने पर अरे खेत मे आम की बाग से एक पानी टंकी के लिए 11000 वोल्टेज लाइट राति रात हमारे खेत मे आम की बाग से लाइनमैन और जेई और अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से 11000 लाइन खींच ली है लेकिन इसकी प्रार्थी ने तुरंत शिकायत किया तो अधिकारियों ने बताया कि इस तार को यहां से जल्द से जल्द हटवा देंगे लेकिन अभी तक तार नहीं हटाए गए हैं आम के सीजन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस बार आम के सीजन में लालजी का एक लेबर आम तोड़ रहा था तभी तार में सर्किट होने पेड़ में करंट उतर कर उसे लगा और वह तुरंत गिर गया इसकी सूचना तुरंत घर मालिक को मिली तो गांव में कोहराम मच गया और सभी लोग तुरंत उसको प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए तो वहां पर इलाज के दौरान ठीक हुआ इसकी शिकायत प्रार्थी ने कई बार कर चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। खंभों पर सभी कार साइकिल के टायर से बांधकर रोके गए हैं मौके पर पहुंचकर देखने पर हकीकत पता लगी
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
टिकैतनगर के अंतर्गत ग्राम बिद्यानगर के रहने वाले लालजी वर्मा का आरोप है की लगभग 1 वर्ष पूर्व हमारे खेत मे हमारे ना होने पर अरे खेत मे आम की बाग से एक पानी टंकी के लिए 11000 वोल्टेज लाइट राति रात हमारे खेत मे आम की बाग से लाइनमैन और जेई और अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से 11000 लाइन खींच ली है लेकिन इसकी प्रार्थी ने तुरंत शिकायत किया तो अधिकारियों ने बताया कि इस तार को यहां से जल्द से जल्द हटवा देंगे लेकिन अभी तक तार नहीं हटाए गए हैं आम के सीजन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस बार आम के सीजन में लालजी का एक लेबर आम तोड़ रहा था तभी तार में सर्किट होने पेड़ में करंट उतर कर उसे लगा और वह तुरंत गिर गया इसकी सूचना तुरंत घर मालिक को मिली तो गांव में कोहराम मच गया और सभी लोग तुरंत उसको प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए तो वहां पर इलाज के दौरान ठीक हुआ इसकी शिकायत प्रार्थी ने कई बार कर चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है खंभों पर सभी कार साइकिल के टायर से बांधकर रोके गए हैं मौके पर पहुंचकर देखने पर हकीकत पता लगी जिसे खतरों को देखते हुए खबर चलानी पड़ी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table