www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 2:57 am

Search
Close this search box.

गला घोंटकर अधेड़ युवक की हत्या, तालाब किनारे मिला शव

सिरौली गौसपुर, बाराबंकी। खेत में पानी लगाने के लिए शनिवार को रात में गये युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई। उसका शव 5 किलोमीटर दूर खुर्दमऊ गांव के पास तालाब के किनारे मिला। गला अंगौछे से कसा हुआ था। उसकी साइकिल भी गायब है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर शंका जताई है। मामला बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम इंटिया शहीदन खुर्दमऊ का है।ग्राम हजरतपुर के रामकैलाश 40 पुत्र भुलई बहेलिया शनिवार की शाम को खेत में पानी लगाने के लिए साइकिल से गया हुआ था। सुबह देर तक वापस न लौटने पर परिजन उसे खोज रहे थे कि रसूलपुर खुर्दमऊ मार्ग पर इंटिया शहीदन मजार के सामने  तालाब के किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखते ही परिवार वाले चीखने चिल्लाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा नें बारीकी से जांच पड़ताल की।
परिजनों ने उसकी शिनाख्त राम कैलाश के रूप में की। राम कैलाश का गला अंगौछे से कसा हुआ था। उसकी हत्या करके शव तालाब में फेंकने का प्रयास किया गया था। उसका आधार कार्ड व वोटर आई डी भी पास में ही पड़ा हुआ था। मगर उसकी साइकिल गायब थी। परिजनों ने राम कैलाश की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या की आशंका भी जताई है। पुलिस ने गांव के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूंछ ताछ कर रही है  परिजनों ने तहरीर थाने पर दे दी है एस आई नवरंग सोनकर आदि दबिस दे रहे हैं  राम कैलाश की साइकिल की तलाश की जा रही है। मृतक की पत्नी रेनू ने गांव के ही लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। हजरतपुर गांव क्षेत्र का सबसे विवादित गांव है इस गांव में चुनावी रंजिश को लेकर आय दिन एक दूसरे को फंसाने व जेल भेजवाने की होड़ लगी रहती है। कई बार तो तमाम निर्दाेषों को भी कार्यवाही का दंश झेलना पड़ता है। कहीं इस बार भी कोई निर्दाेष बली का बकरा ना बन जाए इस प्रशासन को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेना चाहिए। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश भारती ने बताया है कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table