27/07/2024 9:24 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 9:24 am

Search
Close this search box.

जेएन मेडिकल कॉलेज में नेत्र बैंक हुआ स्थापित, लोग आसनी से कर सकेंगे नेत्रददान

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में नेत्र बैंक कार्नियल रिट्रीवल सर्विसेज व प्रत्यारोपण शुरू हो गया है। इस बैंक में नेत्रदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आपको बता दें कि एक वर्ष से लाइसेंस का नवीनीकरण न होने से यह सुविधा बंद थी। कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक प्रो. मोहम्मद आफताब ने बताया कि नेत्ररोग विभाग में नैदानिक मूल्यांकन व संभावित प्राप्तकर्ताओं के पंजीकरण की ओपीडी, आईपीडी सुविधा बुधवार, गुरुवार व शनिवार को ओपीडी समय में उपलब्ध रहेगी। नेत्रदान करने में रुचि रखने वाले व्यक्ति बुधवार, गुरुवार व शनिवार को कार्य दिवस के दौरान पंजीकरण करा सकते हैं। और वे नेत्रदान शपथ ले सकते हैं। नेत्रदान से संबंधित आपात स्थिति के मामले में आपातकालीन नंबर 0571-2700920, एक्सटेंशन 7171 पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तकं या मोहम्मद साबिर मोबाइल नंबर 8534881103, मोहम्मद शमीम 9997269402 डा.मोहम्मद साकिब 9634123800 और डा. जिया सिद्दीकी 9756604641 से संपर्क किया जा सकता है। देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डा. एसके गौड़ का कहना है कि सुविधा शुरू होने से अब नेत्रदान करने वालों को राहत मिलेगी। मृत व्यक्ति का कार्निया निकालने में समय की बचत होगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table