www.cnindia.in

become an author

27/12/2024 4:09 am

धूमधाम भव्य तरीके से 20 जून को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

आषाढ़ शुक्ल द्वितीया 20 जून को हरे कृष्ण भक्ति केन्द्र स्वर्ण जयंती नगर अलीगढ़ द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीब 1000 भक्त शामिल होंगे। वृन्दावन, दिल्ली, नोएडा, आगरा, अलीगढ़, अतरौली, हरदुआगंज, जलाली से भक्त इस रथ यात्रा में भाग लेंगे और इसके साथ श्री वृन्दावन धाम से दिव्य संत भी पधारकर श्री जगन्नाथ जी की कृपा प्राप्त करेंगे। सायं 4 बजे भगवान जगन्नाथ जी, बलदेव जी व शुभद्रा देवी का हरिनाम संकीर्तन के साथ आगमन किया जाएगा। इसके बाद 4:30 बजे छप्पन भोग दर्शन। सायं 5 बजे भगवान जगन्नाथ रथ पर विराजित होंगे जहां उनकी आरती के साथ रथ यात्रा प्रारंभ होगी। शहर के प्रशासनिक, राजनैतिक, सामाजिक व व्यापारिक वर्ग के व्यक्ति इस यात्रा में शामिल होंगे। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा फुलवारी गेस्ट हाऊस रामघाट रोड से प्रारंभ होकर लेडी फातिमा स्कूल गांधी आई हॉस्पिटल समद रोड होते हुए सेन्टर पॉइंट स्थित टीकाराम मंदिर पर समापन होगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table