जैदपुर, बाराबंकी। जैदपुर तेज तर्रार थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे वा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र व जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत मादक पदार्थ तस्कर गैंग के सदस्य मोहम्मद फैसल पुत्र मोहम्मद अतीक निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही सोमवार को कुर्क कर दी गई।इस दौरान भारी संख्या में जैदपुर पुलिस बल थाना प्रभारी नायब तहसीलदार समेत टिकरा उस्मा गांव अपनी टीम के साथ पहुंच गए। शातिर तस्कर मोहम्मद फैसल के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्करी के अर्जित किए गए तीन मंजिला मकान कुर्क किए। जिसके पूर्व पुलिस ने ढोलक व डुगडुगी पीटकर कुर्की की कार्रवाई का बकायदा ऐलान करते हुए बताया कि तस्करी व अवैध कार्यों से बनायी गई सम्पति में 3 मंजिला मकान की कीमत लगभग दो करोड़ 30 लाख है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद फैसल पर गैंगस्टर का मुकदमा पहले से ही दर्ज है। अभियुक्त पर जैदपुर कोतवाली पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज है।इसके अलावा पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी अन्य गिरोह सरगना मोहम्मद सारिका गैंग के सक्रिय सदस्य मोहम्मद मुस्लिम उर्फ मुस्लिम निवासी टिकरा उस्मा के खिलाफ भी कुर्की की कार्यवाही की गई। तस्करी से अवैध तरीके से धन अर्जित कर उक्त गांव में एक 1 मंजिला घर बनाया है। जिसकी कीमत लगभग 20लाख है। पुलिस ने बताया मोहम्मद मुस्लिम जैदपुर थाने मजारिया हिस्ट्रीशीटर है।