गौंड़ा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने ब्लाक मुख्यालय पर बैठक की। जिसमें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन वीडियो को दिया। जिसमें उनके द्वारा मांग की गई गौंडा-अलीगढ़ मार्ग अत्यधिक टूटा हुआ है। अत्यधिक गहरे गड्डढों से दुर्घटनाएं होती हैं। आलू का निर्यात न होने के कारण आलू का रेट बहुत कम है जो लागत भी नहीं मिल पा रही है। निराश्रित पशुओं से फसलों में अत्यधिक नुकसान हो रहा है। जबकि प्रदेश सरकार ने कहा था तीस मार्च के बाद खेतों में निराश्रित पशु दिखाई नहीं देंगे। विद्युत टूवेल वाले किसानों को एक अप्रैल से फ्री बिजली देने की उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा झूठी साबित हो रही है। बृजभूषण तत्काल जेल भिजवाया जाए। अध्यक्षता रतन सिंह व संचालन रोशनलाल गौतम ने किया। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, गुलबीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, विजय शंकर शर्मा, सत्येंद्र सिंह, छोटे लाल गुप्ता, देशराज सिंह, चंद्रपाल सिंह, शीशपाल सिंह, सुमित शर्मा, सुखबीर सिंह, दिगंबर सिंह आदि थे।