www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 7:51 am

Search
Close this search box.

बिजली का तार टूटने से गाय की हुई हत्या,लोगों ने की मुआवजे की मांग

इगलास गोरई कस्बा में विधुत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा टल गया। केवल गाय की मौत हो गई। लोगों ने गाय को कस्बा बिजली घर पर रखकर हंगामा किया। संबंधित कर्मचारी एवं पुलिस चौकी प्रभारी सनोज शर्मा के समझाने और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर गाय को दफन कराया। कस्बा वासी कन्हैया लाल पुत्र नत्थी लाल का गोरई इगलास रोड पर ब्रजविद्या पीठ स्कूल के पास खेत है। वहीं कोठरी बनाकर रहता है। और अपने बच्चों के दूध पीने के लिए एक गाय रख रखी थी। कन्हैया के अनुसार कोठरी के ऊपर होकर हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। जो कि पूर्णतः जर्जर है। पहले भी इसी लाइन के कारण खेत के लाक में आग लग चुकी है। इसी को लेकर कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों को सूचित कर चुके है। लेकिन कोई सुनवाही नही हुई। रविवार की दोपहर भी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मेरी गाय के ऊपर गिर गया जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। उसे बचाने मेरा भाई रामनिवास भागा तो वहाँ मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। नही वह भी हादसे का शिकार हो जाता।वही मौजूद लोगों ने बताया। कि यह घटना विधुत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुँचा। तो लोगों ने मृत गाय को बिजली घर के गेट पर रख दिया। और हंगामा करने लगे। स्थानीय पुलिस और मौजूद विधुत कर्मचारियों के समझाने पर और मुआवजा दिलाने तथा विधूत लाइन सही कराने के आश्वासन पर गाय का दफन कराया गया। विधूत विभाग के खिलाप पुलिस को तहरीर दे दी गई है। इस बाबत विधुत अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो सका।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table