जनपद बुलंदशहर अरनिया थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी 45 वर्षीय अयूब पुत्र अलीजान रविवार की देर शाम अपने बड़े भाई अब्दुल जमील निवासी जमालपुर थाना सिविल लाइन के पास मिलने के लिए आ रहे थे जैसे ही वह मेहरावल सिकंदरपुर के पास पहुंचे ही थे कि सभी अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल को एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए जहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह तड़के 5:00 बजे मौत हो गई परिवारी जन जब घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने तलाश करना शुरू कर दिया तलाश करते करते जिला अस्पताल मलखान सिंह आ गए जहां मृतक के भतीजे आप साफ उर्फ कप्तान ने पहचान कर ली अपने चाचा के रूप में मृतक अपने पीछे पत्नी इकरार 8 बच्चों भाई बहनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
![cnindia](https://cnindia.in/wp-content/uploads/2023/04/l-1-150x150.png?d=https://cnindia.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)