जिला बुलंदशहर के अरनियां थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर से 15 जून को किसान राजेश चौहान के सात वर्षीय पुत्र चिराग को उनके घर काम करने बाला एक नौकर अपने साथ ले गया था। पीड़ित राजेश चौहान ने क्षेत्रीय अरनिया थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया था कि उनके घर काम करने वाला आलोक जाटव निवासी पाली मुकीमपुर उनके बेटे अनिल उर्फ चिराग और मोटरसाइकिल व दरांती फावड़ा व मोबाइल लेकर घर से खेत बहाने से ले गया। लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा जिसकी आस पास खूब तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मासूम को ले जाने वाले आलोक जाटव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी बीच पीड़ित के परिवार ने बताया कि एक दिन घर से ले जाए गए मोबाइल फोन द्वारा काल कर आरोपी ने 15 लाख रुपए की मांग की गई। जिसके बाद पुलिस ने और कार्रवाई बढ़ा दी। पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी।जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक और क महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की।सोमवार को आरोपित द्वारा जानकारी दी गई कि चिराग का शव चंडौस थाना क्षेत्र के टीकरी गांव के निकट नाले किनारे एक ज्वार के खेत मे पड़ा है। सूचना पर अरनियां पुलिस थाना पुलिस के साथ आरोपियों को लेकर मौके पर पहुंची तो बताए गए स्थान पर चिराग का विक्षिप्त हालात में शव पड़ा मिला। शव से दुर्गंध उड़ने से आशय लगाया जा रहा है कि बालक की हत्या करीब तीन दिन पहले ही कर दी गयी। खेत में सब मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक जांच टीम क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गए पुलिस शव को बरामद कर पंचनामा आज की कार्रवाई में जुट गई है।