कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का जन्म दिन सोमवार को कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया। जिला इकाई की ओर से जीटी रोड स्थित एक लॉज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 53 किलो का केक काटा गया और राहुल गांधी के दीर्घायु होने की कामना की गई। राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी का निष्कासन वापस लेने की घोषणा की। पूर्व मंत्री श्योराज जीवन ने निलंबन वापसी की मांग की थी राहुल गांधी के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में जिला व महानगर कार्यकारिणी को तत्काल भंग कर दिया गया है। 15 दिनों के भीतर हाईकमान को कमेटी बनाकर भेजनी होगी। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश की जनता का दिल जीत लिया है। जिस तरह से कर्नाटक में मोहब्बत की दुकान सजी है। उसी तरह से पांच विधानसभाओं में होने वाले चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। राहुल गांधी नेघोषणा की हैकि डरो मत जो नहीं डरेगा वह मोहब्बत करेगा और मोहब्बत की दुकान इतनी चलेगी जितनी कर्नाटक में चली है। प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा कि बैंक के और एलआईसी खाली कर दी है, जिसनेस्वतंत्र भारत मेंसबसेज्यादा बेरोजगारी पैदा की हैजिसनेमहंगाई चरम सीमा पर पहुंचा दी है ऐसी सरकार के जानेका समय हो गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा. संतोष सिंह जादौन नेकहा कि महानगर अध्यक्ष का निष्कासन बहाल कर दिया गया गया है। जिला व महानगर कमेटी को भंग कर दिया गया हैऔर 15 दिन मेंइकाई गठित की जाएगी।