मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हीट वेव के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करें। कहीं भी पीने के पानी की कमी न होने पाए। बाजारों व चौराहों और मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था करें। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अब हर रोज राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए। प्राणि उद्यानों और अभयारण्यों में भी हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोशालाओं में भी पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी लू का प्रकोप देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि गर्म लू के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। सभी नगर निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शीतल प्याऊ की उचित व्यवस्था रखी जाए। बाजार में और मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो इस काम में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।