अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फिजिकल एजूकेशन विभाग के प्रोफेसर जमीरउल्लाह खान को यूपी ऐथलेटिक संघ की अनुशासन समिति का चैयरमेन नियुक्त किया गया है। जबकि एबीके स्कूल गल्र्स के खेल शिक्षक शमशाद निसार आज़मी को संघ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह घोषणा हाल ही में यूपी ऐथलेटिक संघ की कानपुर में संपन्न हुई वार्षिक मीटिंग में की गई। यह पहला अवसर है जब यूपी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा एएमयू के दो लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। एबीके स्कूल की प्रधानाचार्या डा. समीना और उपप्रधानाचार्या डा. सबा हसन ने कहा है कि उनके स्कूल के टीचर का ऐथलेटिक एसोसिएशन में महत्वपूर्ण पद पर चुने जाना स्कूल के लिये गौरव का विषय है।
Author: cnindia
Post Views: 2,482