www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

13/11/2024 8:36 pm

Search
Close this search box.

एएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, अधिकारियों एवं अन्य संस्थानों के अलावा विभिन्न गणमान्य लोगों ने आज शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भव्य 9 वें अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर मदरसों के 43 छात्रों सहित 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने शिक्षा और आयुष मंत्रालय द्वारा उल्लिखित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अटूट उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। एबीके हाई स्कूल गर्ल्स की सातवीं कक्षा की छात्रा उरूज मुदस्सिर ने योग के विभिन्न आसनों का कुशलता से प्रदर्शन किया जिससे प्रतिभागियों को शरीर और मन के बीच तालमेल बरतने के तरीके सीखने की प्रेरणा प्राप्त हुई। कुलपति ने प्रतिभागियों से संपूर्ण स्वास्थ्य और आध्यात्मिक संतुष्टि के लिए योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि योग शरीर की ताकत में सुधार करने में मदद करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table