www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:55 am

Search
Close this search box.

धरणीधर तीर्थ से एक अगस्त को शुरू होगी बृज 84 कोस यात्रा

श्रावण माह के अधिक मास में देवभूमि धरणीधर तीर्थ से बृजभाषी समाज न्यास के सानिध्य में एक अगस्त, दिन मंगलवार, तिथि पूर्णिमा से पांच अगस्त तक बृज 84 कोस अध्यात्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बृजभाषी समाज न्यास के राष्ट्रीय महासचिव डा. रामकुमार सिंह (चेयरमैन चेमली देवी मैमोरियल हॉस्पील, इगलास) ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य बृजभाषा, बृजभूमि, बृज संस्कृति और बृज तीर्थ स्थलों के दर्शनों का लाभ बृज भक्तों को कराना है। यह यात्रा वाहनों के द्वारा होगी जिसमें बाइक, कार, बस आदि में सवार होकर तीर्थ यात्री बृज 84 कोस यात्रा में चलेंगे। यात्रा में भोजन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था व भजन मंडली के साथ संगीत वाद्य यंत्र भी होंगे। यह यात्रा शुल्क सहित होगी जिसमें न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। यह संगीतमयी व आनंदमयी यात्रा बृज की करीब 100 गांवों से होकर गुजरेगी। यात्रा बृज क्षेत्र का 275 किलोमीटर का चक्कर लगाएगी। भक्त प्रत्येक गांव में सामूहिक रूप से संगीत के साथ पैदल चलकर मंदिरों के दर्शन करेंगे तथा देवभूमि धरणीधर तीर्थ के बारे में लोगों को परिचित कराएंगे। इस यात्रा में देवभूमि धरणीधर तीर्थ क्षेत्र के सैकड़ों भक्तगण, देशभर में फैले बृजभाषी समाज न्यास के सदस्य, बृजभाषी समाज न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश कटारा के नेतृत्व में शामिल होंगे। प्रबंधक में बनवारी लाल बैद्य, पवन अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, कृष्ण गोपाल, पूरन सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य), मुरारी लाल तिवारी, बीरेंद्र कौशल, अशोक कुमार, भजन गायक स्वामी मुकेश देव महाराज, अशोक चौधरी, रामहरी सिह, कृष्णकुमार, राजेंद्र सिंह (कन्नू), नंदकिशोर, सपन चौधरी, योगेश शर्मा, प्रिया गौतम आदि रहेंगे

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table