प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने दिव्यांगजनांं को सूचित किया है कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से पात्र आवेदकों हेतु समस्त मांग प्रक्रिया आनलाईन कर दिया गया है। उन्होने बताया है कि योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल, बैशाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन, अन्ध छड़ी, वाकर, छड़ी सी0पी0 चेयर आदि संगम अभिलेखों यथा आधार कार्ड, तहसील द्वारा निर्गत गरीबी की रेखा से नीचे का आय प्रमाण पत्र, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत यूडीआईडी कार्ड आदि के साथ किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र आदि पर विभागीय वेबसाइट पर नियमानुसार आनलाईन आवेदन करायें। कराये गये आनलाईन आवेदन पत्र की स्वप्रमाणित प्रिन्ट आउट (समस्त संलग्नकों सहित) निर्धारित समय के अन्दर विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतापगढ़ के कक्ष संख्या-25 में जमा करें। आवेदन करने के उपरान्त विभागीय बजट प्राप्त होने तथा उपकरण की उपलब्धता के अनुसार वितरण की सूचना सम्बन्धित को प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजन विभागीय वेबसाइट https://divyangjan.upsdc.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते है।