इस साल बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है। बाबा अमरनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बनारसी कचौड़ी, जलेबी, ठंडई और पान मिलेगा। श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले एक जुलाई से 45 दिनों तक जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी में 23वां विशाल भंडारा शुरू हो रहा है। अमरनाथ धाम को बाबा बर्फानी के नाम से भी जाना जाता है। सावन मास में बाबा अमरनाथ का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बनारसी कचौड़ी, जलेबी, ठंडई और पान मिलेगा। श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के बैनर तले एक जुलाई से 45 दिनों तक जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी में 23वां विशाल भंडारा शुरू हो रहा है।बनारस से सेवादारों का जत्था 26 जून रवाना होगा। शिविर में तीन सौ श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम किया गया है। समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह बंटी, शैलेष गुप्ता व रूपेश चौरसिया ने शुक्रवार को चौक स्थित गणेश कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों को ये जानकारी दी।