यूपी सरकार ने तीन दर्जन जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले के आदेश गुरुवार को जारी किये। राकेश बहादुर सिंह को मुजफ्फरनगर, सुबोध श्रीवास्तव को नोएडा, प्रदीप दुबे को हरदोई, रविशंकर पासवान को सहारनपुर, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी को कुशीनगर का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। अभय गंगवार को सहायक आयुक्त धामपुर चीनी मिल, अखिलेश सिंह को जिला आबकारी अधिकारी अम्बेडकरनगर, अतुल कुमार श्रीवास्तव को गोण्डा, नवीन सिंह को बागपत, अनूप शर्मा को एटा, पवन कुमार आजमगढ़, कुलदीप दिनकर को बाराबंकी, वरुण कुमार को बिजनौर, मुत्युंजय प्रताप सिंह को बलरामपुर, आरपी वर्माको महोबा का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।निरंकार नाथ पाण्डेय सहायक आयुक्त प्रवर्तन सहारनपुर बनाए गए हैं जबकि राजवीर सिंह को खीरी, राजेश प्रसाद को कौशांबी का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। संतोष कुमार को कायमगंज डिस्टलरी फर्रुखाबाद का एआरसी बनाया गया है। घनश्याम मिश्र श्रावस्ती, राजेन्द्र प्रसाद बांदा, सुधीर कुमार फर्रुखाबाद का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। योगेन्द्र सिंह एईसी लाइसेंस बनाए गए हैं। एसपी पाण्डेय एईसी जैन डिस्टलरी बिजनौर बनाए गए हैं। उदय प्रकाश को शाहजहांपुर का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। पीके गिरी को बहराइच के चिलवरिया भेजा गया है। कृष्ण मोहन हाथरस के जिला आबकारी अधिकारी बनाए गए हैं। बीरबल माणिक सहायक आयुक्त प्रवर्तन लखनऊ, बजरगंज बहादुर सिंह सहायक आयुक्त प्रवर्तन मेरठ बनाए गए हैं। नरेन्द्र कुमार सोनकर को एईसी एनएफएफ अलीगढ़ बनाया गया है। उमेश चन्द्र पाण्डेय को जिला आबकारी अधकारी जौनपुर और राजेश त्रिपाठी को बस्ती का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।