आईसीसी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने मुंबई के लोअर परेल में सेंट रेजिस एस्टर बॉलरूम में दोपहर 12 बजे वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा की। भारत इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। खास बात तो ये है कि इस बार भारत टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। आईसीसी ने हाल ही में 12 शहरों में होने वाले विश्व कप के सभी मुकाबलों (ICC World Cup 2023) के वेन्यू का खुलासा किया था। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है। भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला इस बार 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम विश्व कप में अपने सभी 9 लीग मैच सिर्फ पांच शहरों में खेलेगी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कब और किसी मैदान पर खेले जाएंगे पड़ोसी मुल्क के मुकाबले।