22/11/2024 11:00 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 11:00 pm

Search
Close this search box.

पेंशन अदालत में कुल 13 वाद प्राप्त, सम्बन्धित को संवेदनशीलता से निस्तारण के दिये निर्देश

मण्डलायुक्त अलीगढ़ की अध्यक्षता में एवं लियाकत अली अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन के संचालन में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। पेंशन अदालत में कुल 13 वाद प्राप्त हुए जिनमें वादी एवं विभागीय पक्ष को मण्डलायुक्त द्वारा बड़ी गंभीरता से सुना गया।सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षिका सर्वेश यादव, अलीगढ़ के प्रकरण में विभाग द्वारा देरी से प्रपत्र भाग-3 जारी किए जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी का दायित्व निर्धारित करने के निर्र्देश दिये। इसी प्रकार पूनम कुमारी के पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति में अनावश्यक विलम्ब के लिए संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन और एआरटीओ प्रशासन को निर्देशित किया गया कि पारिवारिक पेंशन शीघ्र स्वीकृत कराते हुए विलम्ब के सम्बन्ध में शासन को भी अवगत कराया जाए। मण्डलायुक्त द्वारा पूजा गौतम के वाद पर सुनवाई करते हुए अपर आयुक्त जीएसटी को निर्देशित किया गया कि संयुक्त आयुक्त प्रशासन राज्य जीएसटी के कार्यालय में मुनीश्वर एवं पूजा गौतम के लम्बित प्रकरण पर शीघ्र निर्णय लेकर उपायुक्त प्रशासन को सूचित किया जाए। मण्डलीय पेंशन अदालत में मुख्य कोषाधिकारी अलीगढ़ महिमा चन्द, डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ, उपायुक्त राज्य जीएसटी चन्द्रशेखर, प्रभारी बीएसए विनय कुमार गिल, वित्त लेखाधिकारी प्रशान्त कुमार समेत चारो जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि, कोषागार के लेखाकार लाखन सिंह, मुगेन्द्र पाल सिंह राघव, गिर्राज किशोर, सुशील कुमार गुप्ता एवं नीरज कुमार उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table