www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 5:33 pm

Search
Close this search box.

इंतजामिया कमेटी द्वारा नमाज अदायगी को लेकर अलग-अलग मौहल्लों व मस्जिदों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शाहजमाल ईदगाह परिसर में ईद-उल-जुहा के पर्व के दृष्टिगत ईदगाह इंतजामिया कमेटी के साथ बैठक की गई। डीएम ने कहा कि ये वर्षाें पुरानी परम्परा का निर्वहन करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आपके बीच उपस्थित हुए हैं। ईद-उल-जुहा के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट में भी बैठक कर नगर निगम, विद्युत समेत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की अपेक्षा है कि नमाज सुव्यस्थित तरीके से नियत स्थानों पर ही अदा की जाए, सार्वजनिक स्थानों पर न हो। इस बार इंतजामिया कमेटी द्वारा नमाज अदायगी को लेकर अलग-अलग मौहल्लों व मस्जिदों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर नमाज अदा न करें, हम सभी को हर-हालत में कानून का पालन करना है कोई नई परम्परा शुरू कर उसमें अपवाद न बनें। जिलाधिकारी ने बताया कि कुर्बानी के बाद अवशेष सार्वजनिक स्थानों पर इधर-उधर न फेंके जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों। उन्होंने बताया कि शहर मुफ्ती द्वारा भी ईद-उल-फितर की नमाज को ईदगाह के साथ ही मौहल्लांे की अन्य मस्जिदों में भी अदा करने की अपील की गई है। इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र शेखर समेत सम्बन्धित अधिकारीगण एवं ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मकसूद हुसैन व सदस्यगण डा0 सैयद राहत अली, भूरा भाई, जाहिद भाई एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table