दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित चतुर्थ दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक में यह घोषणा की। कहा कि दिव्यांगजनों की तकनीकी आधारित शिक्षा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के अनुसार दिव्यांग बच्चों का विद्यालयों में सकल नामांकन अनुपात बढ़ाया जाएगा।निराश्रित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना के तहत प्रतिमाह दिव्यांगजनों को दी जाने वाली राशि में जल्द ही वृद्धि की जाएगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित चतुर्थ दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतिमाह एक हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है, जिसे 1500 रुपये प्रतिमाह किए जाने का प्रस्ताव किया जा रहा है।