www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 8:45 pm

Search
Close this search box.

प्रथम सोमवार को लेकर महादेवा तीर्थ में लगा हजारों श्रद्धालुओं का मेला रविवार से ही हजारों भक्तों ने सोमवार पहले दर्शन की आस में लगायी कतार आवारा गौवंशीय बन रहे श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत का सबब खोल रहे व्यवस्था की पोल

रामनगर, बाराबंकी। श्रावण मास में प्रसिद्ध व जागृत महाभारत कालीन महादेवा धाम में देवाधिदेवा लोधेश्वर महादेव के श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर जलाभिषेक को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं का जमावाड़ा अभी से मंदिर के प्रवेश द्वार पर लग गया है।
बताते चलें हजारों लाखों की तादात में महादेवा लोधेश्वर महादेव के दर्शन व जलाभिषेक को पहुंचने वाले शिवभक्त श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांवर लिए श्रद्धालु महादेवा परिक्षेत्र में इकट्ठे अपने अपने समूह में पन्नी आदि बिछाए बैठे हुए सावन के प्रथम सोमवार को खुलने वाले मंदिर के कपाट का इंतजार कर रहे है। जिसमें तमाम श्रद्धालु कतार में लगे हुए हैं और सोमवार पहले दर्शन की आस में कपाट खुलने का इंतजार कर रहे हैंश्रद्धालुओं की भारी आमद को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है तथा सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। वैसे रामलीला मैदान जहा पर वर्षो से कांवरिया काफी संख्या में आते है और वही मैदान में रुकते है पर गंदगी और कीचड़ व जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी हुई है। जबकि पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक है।महमूदाबाद निवासी उमेश यादव ने बताया कि वह 5 वर्षों से भगवान भोलेनाथ के दरबार में भगौली तीर्थ से जल लेकर 50 लोगों के समूह में आते हैं। भगवान भोलेनाथ उन सब की मनोकामना पूरी करते हैं। वही बरगदिया  निवासी इंद्रेश कुमार ने बताया कि वह भगौली तीर्थ से जल लेकर पैदल कांवर लेकर भगवान भोलेनाथ के दरबार में समूह के साथ आते हैं। महादेवा मेला परिसर में  बेसहारा पशु घूमते दिखाई दे रहे हैं जो कि मुख्यमंत्री की गौशाला योजनाओं हकीकत बयां कर रहे हैं।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table