www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 8:18 pm

Search
Close this search box.

चिकन पाक्स की सूचना पर टीम ने किया गांव में डोर टू डोर दवाओं का वितरण

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। बरसात की उमस भरी गर्मी के बीच मरौचा गांव में चिकन पाक्स की बीमारी से बच्चों के संक्रमित होने की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर डोर टू डोर पीड़ितों में दवाओं का वितरण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ।सीएचसी सिरौलीगौसपुर अंतर्गत  शेखपुर टुटरू  मरौचा  गांव में विगत दिनों चिकन पॉक्स की बीमारी से हीरालाल बृजेश मीना कुमारी संध्या चाहत विशाल कंचन रोशनी अजीत दुर्गेश अंशिका रीता सुमन आदि बच्चे पीड़ित हो गए थे इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने   गांव  पहुंचकर पीड़ित परिवारों में डोर टू डोर संक्रामक बीमारियों से संबंधित दवाओं का वितरण करके उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डरने जैसी कोई बात नहीं है टीम क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रही है  बरसात के मौसम  में  सर्दी जुखाम बुखार चिकन पाक्स तथा मच्छर जनित बीमारियां तेजी के साथ अपने पांव पसार लेती हैं इसलिए आप सभी लोग  साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें  मच्छरों से बचने के लिए फुलस्तीन के कपड़े पहनने के साथ ही साथ रात में मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें उबला हुआ पानी पिए  अपने घरों में पुराने टायरो डब्बों गमलो में पानी न एकत्रित होने दे। बुखार आने की बार-बार शिकायत होने पर अपनी जांच अवश्य कराएं जिससे समय पर उपचार मिल सके। यदि कहीं पर भी स्वास्थ संबंधी कोई समस्या है तो मुझे समय रहते सूचित करें शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।इस अवसर पर सी एच ओ आदर्श माया शंकर पांडे राधा रानी वर्मा महेश मौर्या मान सती आशा यह नाम कांति देवी मनीष कुमार सहायक के अतिरिक्त टीम के अन्य लोग मौजूद रहे ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table