www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 8:44 pm

Search
Close this search box.

एबीवीपी के  स्थापना दिवस पर  इकाइयों का हुआ गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम।इकाइयों का हुआ गठन
बाराबंकी।विश्व के सबसे बड़े विद्यार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 75 वाँ  स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया।विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।जिले की सात इकाइयों का गठन भी सर्वसम्मति से हुआ।डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम मौर्य को नगर इकाई का अध्यक्ष तथा सूर्यांशु शर्मा को नगर मंत्री घोषित किया गया।इसी प्रकार फतेहपुर इकाई में एनआईसी के प्रवक्ता मनोज सिंह अध्यक्ष व गौरव वर्मा नगर मंत्री,बंकी नगर इकाई में सिटी इंटर कॉलेज के प्राध्यापक राजन सिंह को अध्यक्ष तथा श्याम जीत पासवान को नगर मंत्री,देवा नगर इकाई में प्रताप सिंह को अध्यक्ष व प्रशांत सिंह को नगर मंत्री, रामनगर इकाई में देवेंद्र साहू नगर अध्यक्ष व अतुल अवस्थी नगर मंत्री,सूरतगंज इकाई में दीप नारायण को अध्यक्ष व अस्तित्व मिश्रा को नगर मंत्री जबकि जैदपुर नगर इकाई में सचिन जायसवाल को अध्यक्ष व उत्कर्ष वर्मा को मंत्री बनाया गया है।परिषद के जिला संगठन मंत्री आकाश शुक्ला ने सभी इकाइयों के दायित्वधारियों को बधाई देते हुए विद्यार्थी हित में रचनात्मक कार्य करने की शुभकामनाएं दी।विभाग संयोजक आदर्श सिंह ने बताया कि अभाविप के 75 वें स्थापना दिवस विद्यालयों में निबंध,सामान्य ज्ञान एवम रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।उन्होंने बताया कि एबीवीपी का सदस्यता अभियान चल रहा है।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table