सफदरगंज, बाराबंकी। शनिवार की देर शाम सफदरगंज थाने मे दर्ज दहेज हत्या के मुकदमे मे मृतका के पति का नाम बढ़ाने को लेकर मृतका के मायके वालो ने थाना गेट पर जमकर हंगामा किया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा विवेचना के दौरान पति का नाम बढ़ाये जाने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।बताते चले कि शनिवार की दोपहर सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सैदनपुर निवासी राहुल वर्मा की 22 वर्षीय पत्नी शालिनी उर्फ राखी का शव संदिग्ध परिस्थितयो मे उसी के कमरे मे साडी के फंदे से लटकता मिला।
सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता राकेश वर्मा निवासी मौजा रमसहाय थाना बदोसराय दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के ससुर राम कुमार सास संजू देवी दादी सास मिनाल देवी व देवर अजीत व अमन के विरुद्ध प्रताड़ित करने व दहेज हत्या की तहरीर दी थी जिसमे मृतका के पति राहुल वर्मा को नामजद नही किया गया था सफदरगंज पुलिस ने शनिवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन मृतका के पिता द्वारा तहरीर में पति राहुल का नाम न लिखे जाने के कारण एफआईआर में मृतका के पति र का नाम दर्ज नहीं हो सका रविवार को मृतका के मायके से आये दो दर्जन से अधिक महिलाओ एव पुरुषो ने थाना गेट पर हंगामा करते हुए मुकदमे पति का नाम बढ़ाने की मांग करने लगे। यही नही परिजनों ने सफदरगंज बदोसराय मार्ग भी जाम करने की कोशिश करने लगे रास्ता जाम होते ही थाने की पुलिसकर्मी व प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने लोगो को आशस्वत करते हुए विवेचना मे पति राहुल का नाम बढ़ाने का आश्वासन दिया।प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने बताया की मृतका के परिजनो को भ्रम था मुकदमा में पति का नाम नहीं लिखा गया जिसको लेकर परिजन आक्रोशित थे जिन्हे समझा दिया गया है कि विवेचना के दौरान नाम शामिल कर लिया जायेगा।