अलीगढ़ के थाना बरला इलाके के गांव परोरा में भट्टा मालिकों के द्वारा बाबा के बुलडोजर का अवैध खनन में इस्तेमाल करते हुए बुलडोजर से जमीन में खोदे गए गड्ढे में 9 वर्षीय बच्चे की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत का मामला सामने आया है। जहां 9 वर्षीय बच्चे की भट्टा मालिकों द्वारा बुलडोजर से जमीन में खोदे गए कई फुट गहरे गड्ढे में डूबकर मौत होने की खबर मिलते ही परिवार सहित ग्रामीणों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया और मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन कर लापरवाह भट्टा मालिकों द्वारा बुलडोजर से खोदे गए गड्ढे के अंदर गिरकर मौत के शिकार हुए बच्चे को तलाश करते हुए उसके शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। बच्चे का शव गड्ढे से बाहर आते ही मौके पर मौजूद परिवार के लोगों में चीत्कार मच गया। बच्चे की मौत से गुस्साए परिवार के लोगों सहित ग्रामीणों ने भट्टा मालिकों को अपने बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए घटनास्थल पर हंगामा करना शुरू कर दिया। 9 वर्षीय बच्चे की मौत और परिवार के लोगों द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिवार के लोगों को कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत किया। इसके बाद पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचायत नामा भर का डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।